गरियाबंद

नवरात्रि भक्ति व आराधना का पर्व- लखन सिन्हा
25-Sep-2025 3:03 PM
नवरात्रि भक्ति व आराधना  का पर्व- लखन सिन्हा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 25 सितंबर। समीपस्त ग्राम तर्री में शारदीय नवरात्रि बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। ग्राम के शांति नगर में ज्योति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मां दुर्गा के प्रतिमा एवं ज्योति जंवारा स्थापित कर बहुत धूमधाम से सेवा जसगीत के साथ नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर बुधवार को तीसरे दिवस ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि लखन सिन्हा, पत्रकार लीलाराम साहू के विशेष उपस्थिति में मां दुर्गा की महाआरती का आयोजन किया गया।जहां समिति के अध्यक्ष वर्चस्व सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष राजकुमार राजपूत,राजू नेताम,कोषाध्यक्ष सुनील साहू, डिगेश्वर साहू, सचिव पूनम साहू,भूषण विश्वकर्मा,संरक्षक गण तनु मिश्रा,सरोज साहू, शांति साहू,विद्या बाई साहू,मुकुंद पवार,फेकन नगारची, शशि नगारची,रामकुमार साहू,चंद्रिका देवांगन,धरम देवांगन,कमलेश साहू, सहित समिति के सदस्यों ने बहुत ही श्रद्धा भक्ति एवं उत्साह के साथ पुजा- अर्चना किएं। भाजपा के वरिष्ठ नेत्री तनु मिश्रा ने कहा कि नवरात्रि का पर्व में हम 9 दिनों तक माता के अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना करते हैं,जिससे हम सबकी मनोकामना पूर्ण होती है।


अन्य पोस्ट