गरियाबंद

सिंध युवा विंग ने दिव्यांग को व्हील चेयर दिया
03-Sep-2025 4:30 PM
सिंध युवा विंग ने दिव्यांग  को व्हील चेयर दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 3 सितंबर। सिंध समाज के जागरूक युवाओं ने एक दिव्यांग युवक की सहायता कर युवाओं ने मानवता की मिशाल पेश की है। संस्था के अध्यक्ष लक्की मेघवानी ने कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।

सुभाष चौक के पास रहने वाले चंपू साहू जो की पैर से विकलांग है चलने फिरने में असमर्थ हैं। श्री सिंध युवा विंग ने तुकाराम कंसारी सामाजिक कार्यकर्ता की प्रयास से संस्था ने आगे आकर दिव्यांग चंपू साहू की मदद करने की बात कही। जिस पर चंपू ने अपनी सहमति प्रदान की दिव्यांग चंपू साहू को सामाजिक संस्था के द्वारा व्हीलचेयर प्रदान किया गया। व्हीलचेयर पाकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। चंपू साहू अत्यंत भावुक हो गए. इस सहायता के लिए उन्होंने संस्था को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री सिंध युवा विंग के विक्रम साधवानी,लक्की मेघवानी,प्रवेश राजपाल,प्रदीप लालवानी,करण आयलसिंघानी,मंथन मध्यानी,सागर राजानी,दीपक गुनानी,सौरभ मध्यानी,हिमांशु सचदेव, गिरीश नागवानी,नीरज साधवानी,अमन चावला,आकाश पंजवानी,यश फोटानी,हर्ष गोविंदानी,गुलाब नत्थानी,निखिल साजवानी,वंश खुराना,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट