गरियाबंद
एकलव्य पब्लिक स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस
21-Aug-2025 4:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा राजिम, 21 अगस्त। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एकलव्य पब्लिक स्कूल ग्राम बोरसी में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। एकलव्य पब्लिक स्कूल बोरसी के एमडी कु. कल्पना भोंसले के द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया गया। साथ ही स्कूल के प्राचार्य कु.उर्वशी यादव,उप प्राचार्य सागर सर साथी स्कूल के पूरे टीचर स्टाफ कोमल साहू, पुष्पा सेन, छजेस ध्रुव,देवराज साहू, पायल यादव,पूजा साहू,वर्षा साहू, नामिषा साहू, तमिन साहू का विशेष योगदान रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


