गरियाबंद
भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने किया पौधरोपण
30-Jul-2025 7:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा राजिम, 30 जुलाई। गोबरा नवापारा के भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी पंजीकृत शासकीय संस्था के द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वार्ड नंबर 18 एवं 19 के मध्य स्थित कांदा डबरी तालाब पार में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें बड़, पीपल,नीम एवं बादाम पेड़ का वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक घनश्याम साहू, एसआर सोन, मकसूदन राम साहू, अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन, उपाध्यक्ष रोमनलाल साहू, मानिक राम साहू, कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू, सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, वार्ड पार्षद जग्गू यादव एवं कार्यकारिणी सदस्य सलाहकार दिनेश साहू,रवि शंकर साहू,बहुरराम साहू, पूर्णेन्द्र साहू एवं स्वर्गीय बिहारराम साहू के यादगार में सुरेंद्र साहू एवं सहसचिव डेरहुराम साहू,समारू देवांगन की उपस्थिति एवं सहभागिता रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


