गरियाबंद
भाजपा महिला मोर्चा ने सैनिकों के लिए भेजी राखी
28-Jul-2025 4:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 28 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के निर्देशानुसार रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष सविता चंद्राकर आदेशाअनुसार नवापारा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन के नेतृत्व में देश की वीर सैनिक भाइयों के लिए नवापारा मंडल की बहने तनु मिश्रा,धनमती,पार्षद लोमेश्वरी वार्ड क्रमांक 3, पूजा कंसारी पार्षद वार्ड क्रमांक13, जीना निषाद पार्षद वार्ड क्रमांक 14,नीता घीवर, किरण सोनी,उमा कंसारी,गीता राजपूत,मोगरा साहू,मीना देवांगन, शांता तारक,राज बाई साहू सहित रक्षा बंधन पर्व के लिए अन्नपूर्णा देवांगन और धनमती साहू ने रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम नारंग को 1500 नग राखी भेंट की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे