गरियाबंद

राघोबा महाडिक़ बने छत्तीसगढ़ मराठा समाज के प्रदेश अध्यक्ष
05-Jun-2025 4:27 PM
राघोबा महाडिक़ बने छत्तीसगढ़ मराठा समाज के प्रदेश अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 5 जून। छत्तीसगढ़ मराठा समाज द्वारा गत दिनों रायपुर में आयोजित आमसभा में उपस्थित सदस्यों ने आम सहमति से राघोबा महाडिक़ को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत गया है।

आमसभा में उपस्थित जिलाध्यक्ष क्रमश: लोकेश पवार रायपुर, दीपक लोंढे धमतरी, संजय ढगे दुर्ग, किशोर जाधव जगदलपुर, आलोक बाघ गरियाबंद, भगवंत शिंदे बिलासपुर, नरेंद्र वाकड़े कोरबा, राजेंद्र घाटगे महासमुंद, निशा कदम,भानुप्रतापपुर सहित सिमगा, राजिम, कसडोल,भिलाई से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष का मनोनयन किया। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरुण घाटगे ने समाज की प्रशंसा कर कहा कि इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। श्री महाडिक़ ने कहा कि एकजुट होकर समाज के सभी वर्ग के लोगों को जोडक़र काम किया जायेगा। समाज में समय के साथ जो विसंगतियां आती जा रही हैं उसे रोकने की जरूरत है जिसे प्राथमिकता से किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश महाडिक़, धमतरी से गणेश पवार, अनिल सालुंके, विनोद लांडे, विनोद कापसे, हर्षवर्धन भोसले, कोमाखान से आशीष वाकड़े, मनीष महाडिक, रायपुर से महेंद्र जाधव, सुरेंद्र डूकरे, शरद फऱताडे, गुणवंत घाटगे, संभाजी घाटगे,

 

नीरज इंगले ललित महाडिक़, आशीष शिंदे सहित राजिम नवापारा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित थे। सभा का संचालन महासचिव विक्रम बाकरे द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट