गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 जून। भगवान सत्यनारायण की प्रतिमा का 76वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री सत्यनारायण मंदिर समिति एवं कंसारी समाज द्वारा मूसलाधार बारिश के बीच सत्यनारायण महाप्रभु जी की विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई।
मंदिर के पुजारी पंडित भागवत प्रसाद मिश्रा द्वारा मंत्रोच्चार के बीच सुबह 4 बजे ब्रह्म मुहूर्त में महाप्रभु को पंचामृत स्नान कराया गया। सुबह 5 बजे भगवान का दिव्य श्रृंगार किया गया। सुबह 6 बजे मंगला आरती हुई। समाजजनों एवं श्रद्धालुओं द्वारा देव दर्शन एवं पूजन किया गया। इसके पश्चात भगवान श्री सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
सुबह 8.30 बजे भगवान सत्यनारायण की शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों गंज रोड, सब्जी मंडी, सदर रोड, कुम्हारपारा, सुभाष चौक, बस स्टैंड, कर्मा मंदिर, मंडी से होते हुए वापस मंदिर में आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के आगे समाज की भजन मंडलियां भजन-कीर्तन गा रही थीं। ओडिशा से आए कलाकारों की टीम उडिय़ा संस्कृति पर आधारित गीत व भजनों की प्रस्तुति से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। डीजे की धुन पर युवा नाचते रहे। दोपहर में मंदिर परिसर में सामाजिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।