गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 नवंबर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ लंबित वार्षिक वेतनवृद्धि की मांग को लेकर आज एक दिवस हड़ताल पर बैठे है, संघ के द्वारा बैंक परिसर के सामने ही अपनी मांग को लेकर के खूब नारेबाजी किया। इसके चलते संघ ने आज बैंक बंद रखा है, जहां कार्य प्रभावित रही। गुरुवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारियों ने अपनी एक सूत्रीय लंबित मांग को लेकर बैंक परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान संजय गोस्वामी ने बताया कि हम एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल कर रहे है, पिछले पांच वर्षों से हमे वेतन वृध्दि नहीं मिल रही है। और पंजीयक अपनी हट धार्मिकता के कारण नहीं दे रही है, जबकि हम उच्च न्यायालय से जीत कर आए है, उसके बाद भी वेतन वृध्दि नहीं दिया जा रहा है इसलिए हम लोग सामूहिक अवकाश लेकर के एक दिवसीय हड़ताल कर रहे है। आगे की रणनीतियों को लेकर कहा कि अगर हमारी बात पंजीयक नहीं मानती है तो हम 12 तारीख से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले जाएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी सारी जवाबदारी पंजीयक की होगा। उक्त धरना प्रदर्शन में जिले के सहकारी बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।


