गरियाबंद

शताब्दी महोत्सव में कंसारी समाज ने बांधा समा
06-Nov-2025 4:14 PM
शताब्दी महोत्सव में कंसारी समाज ने बांधा समा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 6 नवंबर। सेठ चतुर्भुज भागीरथ लाल अग्रवाल परिवार द्वारा नगर को समर्पित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में मनाए जा रहे शताब्दी महोत्सव में बुधवार को नगर के कंसारी समाज ने समा बांधा। जिसने देखा आपने आप को रोक नही पाया, कंसारी समाज के हजारों महिलाएं एवं पुरुष ढोल मृदंग, झांझ बजाते राधाकृष्ण मंदिर की ओर बढ़े,इधर राधाकृष्ण मंदिर के सर्वराकार मोहनलाल अग्रवाल, ट्रस्टी गोपाल गिरधारी अग्रवाल, अभिषेक,नयन, प्रतीक,रवि ,चुलबुल ,राजू काबरा,संतोष अग्रवाल ,विकास, विनय अग्रवाल,कंसारी समाज का स्वागत का स्वागत किया।

जैसे ही मंदिर प्रवेश होने लगा लोग झूमने नाचने लगे ,मंदिर ट्रस्ट ने जबलपुर से पधारे सहनाई वादक ने वाद्य बजाकर स्वागत करने लगे, पुष्प वर्षा होने लगी, ऐसा लग रहा था जैसे हरि और हर का मिलन हो रहा हो, आज मंदिर ट्रस्ट ने कंसारी समाज के प्रमुखों का तिलक वंदन कर दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।


अन्य पोस्ट