गरियाबंद

अघोषित विद्युत कटौती का विरोध, कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
22-May-2025 4:13 PM
अघोषित विद्युत कटौती का विरोध, कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 22 मई। आय दिन नगर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में आज गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा के द्वारा संभागीय कार्यालय पारागांव पहुंचकर ज्ञापन दिया गया। साथ ही इससे आम जनता को हो रही परेशानी से अवगत कराया।

 

ज्ञात हो कि नवापारा नगर धार्मिक और व्यापारिक रूप से एक प्रमुख केंद्र है यहां लगातार विद्युत अवरुद्ध होने से नगर की आम जनता, व्यापारिक बंधु, डॉक्टर,नर्सिंग होम संचालक,मैकेनिकल कार्य करने वाले बंधु किसान, छात्रगण बहुत परेशान हैं किसी भी वक्त बिजली चली जाती है और सारे कार्य रुक जाते हैं। इसी बात को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक ज्ञापन पारागांव (नवापारा)बिजली ऑफिस में दिया गया।तथा समस्या का निराकरण नहीं होने की स्थिति में आंदोलन करने की बात भी कही गई ।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा,पूर्व नपाअध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, नपा.नेता प्रतिपक्ष संध्या राव, रामकुमार शर्मा,महामंत्री राजा चावला,राकेश सोनकर,रामरतन निषाद,अर्जुन साहू,अजय साहू,हेमंत साहनी,टिकेश गिलहरे,दीपाली राजपूत,मानसिंह ध्रुव,प्रतीक साहू, वीरेंद्र राजपूत,शहीद रजा,बलिराम आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट