गरियाबंद

श्रीमद् भागवत कथा शुरू
19-May-2025 4:36 PM
श्रीमद् भागवत कथा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 19 मई। नीलकंठ मारुति मंदिर बढ़ईपारा में आचार्य डॉ. रमाकांत महाराज श्री दुर्गा मंदिर वाले के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा 18 से 25 मई तक किया जा रहा है। व्यासपीठ पर विराजमान होकर पं. रमाकांत महाराज कथा अमृतपान करा रहे हैं।

रविवार को कथा के प्रथम दिवस पोथी की शोभायात्रा श्री दुर्गा मंदिर लटर्रा पारा से निकलकर श्री नीलकंठ मारुति मंदिर में 11 माताएं सर पर कलश लेकर चलते हुए  मोहल्लेवासी संग बैंड बाजा के साथ मंदिर पहुंचे।

 

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में अलग-अलग लोगों के द्वारा तीन पोथी रखवाई गई है, जिसमें पं. झंकार मिश्रा जी रायपुर, पं. सौरभ मिश्रा राजिम एवं पं. कन्हैया प्रसाद तिवारी नवापारा परायण एवं पूजा करा रहे हैं। आचार्य रमाकांत महाराज ने कथा के महत्व की चर्चा करते हुए बताया कि यह आठ दिनों के लिए यह प्रांगण पंडाल नहीं है बल्कि आठ दिनों के लिए इस प्रांगण में अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान कृष्ण विराजमान है, इसलिए इसकी पवित्रता का आप जतन करें,चाय पानी यहां ना पिए,और नहीं पिलाये, कृष्ण दरबार है यहां भक्ति गीत,प्रेम गीत चल रहा है, तप करो, तप करके कथा सुनो बिना तप के कथा श्रवण सफल नहीं होता और फिर महाराज जी ने गोकर्ण कथा का वर्णन किया और फिर 24 अवतारों की बात कही कथा निरंतर चल रही है। इस अवसर पर कथा श्रवण हेतु उपस्थित लोगों में श्रीकांत गुप्ता,प्रहलाद अग्रवाल,श्याम किशोर गुप्ता, मनीष शर्मा,रमेश साहनी,देवाश पांडेय,शिवांश,पन्नालाल वशिष्ठ जी एक अलग ही प्रकार का अनुष्ठान संपन्न कर रहे हैं । पुराणिक देवांगन सपत्नीक दुर्ग से जो प्रथम दिवस की के साथ दुर्ग से आए हुए है,के अलावा श्रीमती हीरालाल शर्मा,रश्मि शर्मा,आरती गुप्ता ,नीति शर्मा,योगेश शर्मा,श्रुति शर्मा,आशा शर्मा एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट