गरियाबंद

रेत भरी गाडिय़ां प्रतिबंधित समय में गुजरने का विरोध
10-May-2025 7:45 PM
रेत भरी गाडिय़ां प्रतिबंधित समय में गुजरने का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 10 मई। काफी दिनों से अंचल में रेत के अवैध उत्खनन और अवैध रूप से निकासी जोरों से चल रहा है। शनिवार को त्रिवेणी (बेलाही घाट) पुल की तरफ से रेत भरकर आधा दर्जन से अधिक हाईवा गाड़ी सोमवारी बाजार-गंज रोड से गुजरते हुए निकल रही थी,जिसे शहर के जन प्रतिनिधियों ने नगरपालिका कार्यालय चौक के पास रोककर रेत के अवैध कारोबार एवं प्रतिबंधित समय पर निकासी का विरोध किया।

ज्ञात हो कि शहर में सुबह 6.00 बजे से रात्रि 10 बजे तक रेत भरे हाईवा गाडिय़ों को गुजरने पर प्रतिबंधित है। लेकिन इस नियम को नजर अंदाज कर रेत भरी हाईवा गाडिय़ां धड़ल्ले से रोज गुजर रही हैं। यहां यह बताना जरूरी होगा कि गंज रोड शहर के व्यस्ततम एवं व्यापारिक मार्ग होने के साथ-साथ इस मार्ग पर अनेकों शासकीय-अर्धशायकीय कार्यालय, स्कूल, बैंक,क ृषि उपज मंडी, मंदिर देवालय सहित अनेक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान मौजूद है। सुबह से लेकर शाम तक हमेशा भीड़भाड़ रहती है, ऐसे में हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इस कारण से शहर में रेत भरी हाईवा गाड़ी को सुबह 6 से रात्रि 10 तक शहर से गुजरना प्रतिबंधित है।

उक्त नियम को रेट भरी हाईवा गाडिय़ां उल्लंघन करते हुए गुजर रही थी जिसके विरोध में नगर के जनप्रतिनिधियों नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,पूर्व नपाअध्यक्ष धनराज मथानी,पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह,नेता प्रतिपक्ष संध्या राव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा,रामा यादव, मुकुंद मेश्राम,राजा चावला,धीरज साहू,रमेश तिवारी,पार्षदगण हेमंत साहनी,सचिन सचदेव, टिकेश्वर बघेल,भागुराम देवांगन,राम रतन निषाद,दीपाली राजपूत,ज्ञानू लालवानी, राकेश सोनकर,मनीष चौधरी,कोमल चक्रधारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण मौजूद थे। वहीं पुलिस एवं राजस्व अधिकारी समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई करने में लगे हुए थे।


अन्य पोस्ट