गरियाबंद

हरिहर आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए निकाली लॉटरी
09-May-2025 7:12 PM
हरिहर आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए निकाली लॉटरी

नवापारा-राजिम, 9 मई। पीएम श्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम में पहली से बारहवीं तक की कक्षाओं में प्रवेश हेतु गुरुवार को लॉटरी निकाली गई। जिसमें बच्चों, पालकों, अतिथियों, पालिकाध्यक्ष, आब्जर्वर सहित शिक्षकों ने लॉटरी निकाली।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने बताया कि हरिहर आत्मानंद स्कूल में प्रवेश हेतु कक्षा एक से लाटरी निकालना प्रारंभ किया गया। जिसमें पर्ची निकालकर उसका नाम घोषित किया गया। इस तरह से सभी कक्षाओं हेतु पर्ची निकालकर लाटरी के माध्यम से प्रवेश हेतु नाम सार्वजनिक किए गए। उक्त लाटरी में प्रमुख रूप से संस्था प्राचार्य श्रीमती दानी सहित आब्जर्वर पीएमश्री स्कूल खोरपा की प्राचार्य सोमा बनिक, पालिकाध्यक्ष ओमकुमारी साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन, प्रदीप मिश्रा, एसआर सोन, संजय साहू, आत्मानंद के शिक्षक स्टाफ, पालकगण, व्याख्याता अशोक साहू, एसएन देवांगन, बीएल अवसरिया सहित विद्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट