गरियाबंद
राष्ट्र सुरक्षा पर एकमत, देश सर्वोपरि...
09-May-2025 7:11 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नपा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष की संयुक्त प्रेस वार्ता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 मई। ऑपरेशन सिंदूर पर नपा अध्यक्ष ओमकुमारी साहू एवं नेता प्रतिपक्ष संध्या राव ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर कहा है कि जब बात देश की सुरक्षा की हो तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक पार्टियां एवं देशवासी एक साथ है।
नपा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष ने एक स्वर में कहा है कि देश की तरफ गलत नीयत से उठाई हर आंख फोड़ दी जाएगी।
दुश्मन यह जान ले कि यह देश रानी लक्ष्मी बाई का है। भारत वीरांगनाओं का देश है। नारी सुकुमारी ही नहीं शक्ति का भी रूप है। नारी दुर्गा भी है। जिन आतंकियों ने भारतीय महिला पर्यटकों के माथे से उनका सिंदूर मिटाया है। उसकी बड़ी कीमत पाकिस्तान एवं उनके पाले आतंकियों को चुकानी पड़ेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे