गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अप्रैल। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चार्जशीट दायर किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई साजिश है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और गांधी परिवार का समर्थन किया। श्री ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक बदले के लिए हो रहा है। विपक्ष के सवालों से घबराकर भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आज राहुल गांधी देश के ज्वलंत मुद्दों के साथ-साथ बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लोगों की आवाज उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने की हिम्मत रखते हैं और यही वजह है कि केंद्र सरकार उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। टिकेन्द्र ने कहा कि जब भी सोनिया, राहुल या भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी कार्रवाई करती है, तब भाजपा सरकार की मंशा साफ नजर आती है, लेकिन कांग्रेस हर साजिश के खिलाफ मजबूती से खड़ी है।
देश संविधान से चलेगा, तानाशाही से नहीं। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उनकी इस तानाशाही रवैये से डरने वाले नहीं।