गरियाबंद

पेड़ पर लटकी मिली ग्रामीण की लाश
18-Apr-2025 2:46 PM
पेड़ पर लटकी मिली ग्रामीण की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 अप्रैल। एक ग्रामीण का शव पेड़ पर फंदे से लटके मिला है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।  जानकारी के अनुसार नवापारा क्षेत्र के ग्राम उमरपोटी के खार में एक ग्रामीण का शव फांसी के फंदे पर लटके हुए मिला। लोगों ने शव देख इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 में तैनान खिलेंद्र पाटिल टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए नवापारा सीएचसी भिजवा दिया।आरक्षक खिलेंद्र पाटिल ने बताया कि मृतक की पहचान कुंभ यादव पिता झगरु (55 वर्ष) के रूप में की गई है। 

मृतक ग्राम मंदलोर का रहने वाला था। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का बयान लिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट