गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 मार्च। राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू का प्रयास लगातार क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहा है। इन्हीं प्रयासों के क्रम में उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप विभिन्न मदों से 11 करोड़ 11 लाख रूपये के विकास कार्यों की स्वीकृति दिलाई है। इसमें सबसे प्रमुख रूप से सिलयारी बाहरा संतोष पूरी धाम तक चार किमी 7 करोड़ 81 लाख रुपए के सडक़ निर्माण की स्वीकृति शामिल है। इस पवित्र धाम के बारे में मान्यता है कि बाबा गुरु घासीदास जब सतनाम पंथ के प्रवर्तक के रूप में समाज को जोडऩे कार्य कर रहे थे तक यहाँ आकर रूके थे तब से सतनामी समाज की आस्था के केंद्र के रूप में संतोषपुरी धाम के रूप में प्रसिद्ध है जहां भव्य मेले का आयोजन भी होता है।
विधायक साहू ने कहा कि यह स्वीकृति जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों की स्वीकृति की दिशा में सार्थक कदम है, हम जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को करने के लिए सदैव प्रयासरत रहे हैं। वर्षों से रुके हुए काम को भी पूरा करने का सौभाग्य हमें मिल रहा है यह खुशी की बात है। हमने बनाया है हम ही सवारेंगे के तर्ज पर यह विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे।
विधायक ने इन विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त कर क्षेत्र की जनता को विकास कार्यों के लिए बधाई दी।
अन्य स्वीकृत विकास कार्यों में विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत सेम्हरतरा के ग्राम पिपरछेड़ी में गली कांक्रीटीकरण कार्य शीतला चौक से सतनामी समाज पारा गली तक 7.80 लाख, विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत कौंदकेरा ग्राम रामनगर में गली कांक्रीटीकरण कार्य तालाब से नदी पहुॅच मार्ग तक 7.80 लाख, विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत खुटेरी गली कांक्रीटीकरण कार्य प्रहलाद घर से चोवा घर तक 7.80लाख, विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत बेलटुकरी गली कांक्रीटीकरण कार्य वार्ड क्र. 13 व 14 में 7.80 लाख, विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत तर्रा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सतनामी समाज पारा 6.50लाख, विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत तर्रा में गली कांक्रीटीकरण कार्य साहू समाज भवन के पास 2.60 लाख, विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत परसदाकला के ग्राम खुड़सा में गली कांक्रीटीकरण कार्य सुंदर घर से द्वारिका ध्रुव घर तक 5.20 लाख, विकासखण्ड छुरा के ग्राम पंचायत सोरिदखुर्द में गली कांक्रीटीकरण कार्य वार्ड क्र. 04 में 5.20 लाख, विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत तर्रा में मुक्तिधाम एवं प्रतिक्षालय शेड निर्माण 4.79 लाख, विकासखण्ड छुरा के ग्राम पंचायत जरगांव के ग्राम में पण्डरीपानी में मुक्तिधाम एवं प्रतिक्षालय शेड निर्माण 4.79 लाख, विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत देवरी में व्यावसायिक परिसर निर्माण बाजार चौक में 15.00 लाख, फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत पितईबंद में सी.सी. रोड निर्माण 10.00लाख, फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत पाटसिवनी में सी. सी. रोड निर्माण 10.00लाख, फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत कनेसर के ग्राम जुनवानी में सी. सी.रोड निर्माण 10.00लाख, फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत कौंदकेरा में गली कांक्रीटीकरण कार्य एवं नाली निर्माण सतनामी समाज पारा गली में 20.00 लाख रूपये,फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत श्यामनगर में टिन शेड निर्माण कार्य शीतला के पास 25.00लाख,फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत जेंजरा में सी.सी रोड निर्माण कार्य कपसीडीह मार्ग से शीतला मंदिर तक, मुख्य मार्ग से हाईस्कुल तक 10.00लाख,फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत जेंजरा में टिन शेड निर्माण कार्य बजरंग चौक में 10.00लाख रूपये,फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत सिर्रीखुर्द में टिन शेड निर्माण कार्य बाजार चौक के पास 10.00लाख,फिंगेश्वर सिर्रीखुर्द में सी.सी रोड निर्माण कार्य मुक्तिधाम पहुॅच मार्ग में 10.00लाख,फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत किरवई में मुक्तिधाम एवं प्रतिक्षालय शेड निर्माण कार्य 7.00लाख, फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत किरवई में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पुजेरिन के पास 7.00लाख, फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत किरवई में रंगमंच निर्माण कार्य टिकरापारा में 3.00लाख,गरियाबंद के ग्राम पंचायत हरदी में नाली निर्माण कार्य शीतला पारा में 10.00लाख,गरियाबंद के ग्राम पंचायत हरदी में टिन शेड निर्माण कार्य श्यामनगर पारा में 10.00लाख रूपये,छुरा विकासखण्ड के ग्राम देवसरा/करचाली में रंगमंच में टिन शेड निर्माण कार्य दुर्गा मंच 10.00लाख,छुरा के ग्राम देवरी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शीतला के पास 6.50लाख,छुरा के ग्राम विजयपुर/देवरी में रंगमंच में टिन शेड निर्माण कार्य 10.00लाख,छुरा के ग्राम गनबोरा/देवरी में सांस्कृतिक मंच निशेनीदादर पारा में 7.00लाख,छुरा के ग्राम कामराज/पेण्ड्रा टिन शेड निर्माण कार्य शहीद चौक में 8.00लाख,छुरा के ग्राम पेण्ड्रा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य अखिल अमात गोंड़ समाज पारा (देव कोठार) 6.50लाख,छुरा के ग्राम पेण्ड्रा में टिन शेड निर्माण कार्य साहड़ा देव चौक में 10.00लाख,छुरा के ग्राम बोरियाझर/पिपराही में सामुदायिक भवन निर्माण राजगोड़ आदिवासी पारा 6.50लाख,छुरा के ग्राम चितामाड़ा/भैंसामुड़ा में सामुदायिक भवन 6.50लाख,छुरा के ग्राम कुरूद में सी.सी.रोड निर्माण जगेश्वर घर से इन्द्रावन ध्रुव घर तक, दिलीप घर से युवराज घर तक 10.00लाख,छुरा के ग्राम नगोई/भैंसामुडा में रंगमंच में टिन शेड निर्माण शीतला के पास 10.00लाख,विकासखंड गरियाबंद के ग्राम कोचवाय में सामुदायिक भवन निर्माण शीतला मंदिर के पास 6.50लाख,छुरा के ग्राम पिपराही में सी.सी. रोड निर्माण पानी टंकी से पंचायत भवन तक 5.00लाख रूपये शामिल हैं। इस प्रकार कुल राशि रू. 11 करोड़ 11 लाख 25 हजार की स्वीकृति विधायक रोहित साहू के द्वारा कराई कराई गई है।