गरियाबंद

नवापारा में पीएमश्री स्कूल का वर्चुअल उद्घाटन
31-Mar-2025 2:17 PM
नवापारा में पीएमश्री स्कूल का वर्चुअल उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 31 मार्च। प्रदेश के नवीन पीएमश्री स्कूलों का प्रधानमंत्री मोदी ने बिलासपुर में वर्चुअल उद्घाटन किया। शासन के निर्देशानुसार सभी पीएमश्री स्कूलों में माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई।

इसी तारतम्य में नगर के पीएमश्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में भी इसका अनुकरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ सिन्टू जैन, एसआर सोन, प्रदीप मिश्रा, रमेश पहाडिय़ा, अशोक गंगवाल, संस्था प्राचार्य फाखरा खानम दानी, छात्राओं में आकंाक्षा गिलहरे, कविता भारती, वंशिका बंजारे, कृष चक्रधारी, ओमकार साहू, ऋषि श्रीवास, सृजल देवंागन, साक्षी देवंागन, छाया साहू, मोनाली साहू, याचना साहू, प्रतिष्ठा राजपूत, विधि साहू, रितेश, गीतेश, मीतेश, लीलेश, खिलेश, गणपत सहित विद्यालय के हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि हरिहर स्कूल को पीएमश्री स्कूल का दर्जा मिलने से पूरे नगर के लिए गौरव का क्षण रहा। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ सिन्टू जैन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीएमश्री योजना के तहत इस स्कूल को शामिल किया जाना हर एक नगरवासी के लिए सम्मान की बात है। संस्था प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने पीएमश्री स्कूल से जुड़ी अपेक्षा के अनुरूप खरा उतरने की बात कही।


अन्य पोस्ट