गरियाबंद

चिपरीडीह में मानस गान प्रतियोगिता
30-Mar-2025 6:32 PM
चिपरीडीह में मानस गान प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 30 मार्च। समीपस्थ ग्राम चिपरीडीह में 28 से 30 मार्च तक तीन दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति बतौर अतिथि शामिल हुए। आयोजन में विभिन्न स्थानों की मानस मंडलियों ने भाग लिया। यहां मानस मंडलियों ने प्रभु श्री राम की महिमा का बखान किया। इस अवसर पर टिकेंद्र ठाकुर ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना का क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

उन्होंने कहा कि ग्राम चिपरीडीह में मानस गान प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मानस गान प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रों से आई मंडलिया प्रभु श्रीराम व रामायण के पात्रों का अपने मंचन के माध्यम से बखान करते हैं। जिससे आज की युवा पीढ़ी को अपने धर्म व संस्कृति से जुडऩे का अवसर मिलता है।

आज के समय में इस तरह के आयोजन जरूरी है, ताकि पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे युवा पीढ़ी अपनी धर्म और संस्कृति को जाने। आयोजन समिति ने श्री ठाकुर का भगवान श्रीराम का फोटो भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सरपंच उषा विमल साहू, चंद्रहास साहू, अमरकांत मारकंडे सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यगण व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपसिथत थे।


अन्य पोस्ट