गरियाबंद
सेठ फूलचंद अग्रवाल महा. के पूर्व छात्र का अग्निवीर में चयन
30-Mar-2025 6:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 30 मार्च। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं एनसीसी आर्मी कैडेट चेमनलाल विश्वकर्मा का चयन अग्निवीर आर्मी जीडी में हुआ है जिससे महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर है।
महा.एनसीसी आर्मी प्रभारी डॉ विकास बंजारे ने बताया कि छात्र चेमनलाल विश्वकर्मा ने पढ़ाई के साथ साथ सोशल वर्क एवं एनसीसी की सभी गतिविधियों में पूरी तत्परता के साथ अग्रणी भूमिका निभाते हुए सदैव जागरूक छात्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इसी का परिणाम है कि उनका चयन अग्नि वीर में हुआ है।
छात्र की इस उपलब्धि पर शासी. निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा, डायरेक्टर भावना यश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी, उपप्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा के साथ-साथ महा.परिवार ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे