गरियाबंद

नई शराब दुकान खोलने के विरोध में प्रदर्शन
29-Mar-2025 7:23 PM
नई शराब दुकान खोलने के विरोध में प्रदर्शन

रैली निकाल सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 29 मार्च। जिले में खुल रहे 9 सहित पूरे प्रदेश में खुलने वाली 67 शराब की नई दुकान पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा  गरियाबंद  द्वारा नशा मुक्ति सद्भावना रैली निकाल  मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को  ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा गरियाबंद द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में एकत्रित हो प्रदेश सरकार द्वारा जिले में  नवीन 9 शराब दुकान सहित  प्रदेश भर में 67 नवीन शराब दुकान खोलने के निर्णय का विरोध करते हुए शांति पूर्ण रैली निकल कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा नई शराब दुकान खोलने का निर्णय बिल्कुल अनुचित है। प्रदेश भर पूर्व संचालित शराब दुकान के कारण पूरा गांव अशांत रहता है। दुर्घटना,  झगड़ा आम बात है,  इसके बाद भी 67 नवीन शराब दुकान खोलना बिल्कुल अनुचित है।


अन्य पोस्ट