गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मार्च । भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में 67 नई दुकान खोलने का ऐलान किया है। जिसमे गोबरा नवापारा तहसील के अंतर्गत ’4 नई दुकान पिपरौद, टीला, जौन्दी और कठिया जैसे शांति प्रिय में शराब दुकान खोला जा रहा है। इसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण द्वारा नवापार तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा तथा नई शराब दुकान नहीं खोलने की मांग की गई।
कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय भाजपा गाँवो मे घूम-घूम कर शराब बंदी का झूठा प्रचार करती थी। आज सत्ता मे बैठे भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं, गरीब, मजदूरों, किसानो एवं माताओं की परिवार को उजाड़ाने मे लगे है। वर्तमान मे सरकार के द्वारा नई दुकान खोलने की अनुमति दी जा रही है, जो पूरी तरह अनुचित है। अगर सरकार के द्वारा जबरदस्ती ग्रामीणों क्षेत्र एवं प्रदेश के जनता के अहित मे कार्य किया जाता है तो क्षेत्र एवं ग्रामीणों को विश्वास में लेकर बड़ा आंदोलन किया जावेगा।
ज्ञापन देने वालों में चंद्रहास साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर, डामन साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर, गिरधारी साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण, अजय साहू सरपंच, रमेश साहू सरपंच, पप्पू ध्रुव पूर्व सरपंच, हौसलाल साहू पूर्व सरपंच, कुंती लखन साहू जनपद सदस्य, भूपेंद्र साहू पूर्व जनपद सदस्य, ताराचंद साहू, उमराव साहू, राजू साहू उपसरपंच, गोपाल साहू पूर्व सरपंच, गणपत साहू, चंद्रहास साहू, मोहन देवांगन, केशव साहू, इंदल साहू, राजेश साहू, संजय यादव, देवा साहू, बृज लाल साहू, दानी साहू, चैतन्य साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।