गरियाबंद

तेज रफ्तार कार तीन दुकानों में घुसी, युवक की मौत, 4 जख्मी
28-Mar-2025 2:58 PM
तेज रफ्तार कार तीन दुकानों में घुसी, युवक की मौत, 4 जख्मी

उत्तेजित लोगों का चक्काजाम, समझाइश पर माने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 मार्च।
नवापारा में गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित तीन दुकानों में जा घुसी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार में तोडफ़ोड़ कर दी और सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। करीब तीन घंटे बाद एसडीएम रवि सिंह के समझाइश में बाद लोग शांत हुए। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार एकाएक पुल के किनारे लगे कपड़ा दुकान में अनियंत्रित होकर घुस गई। इस दुर्घटना में हंसराज कंसारी की मौत हो गई, वहीं चार लोगों के घायल हो गए। घायलों में शिवम ठाकुर 18 वर्ष, नवाब खोखर 55 वर्ष, मेहबूब खोखर 45 वर्ष, मो. शकील 45 वर्ष बताया गया है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।  घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त मारूति सुजुकी ब्रेजा कार जिसका नंबर सीजी 05 ए.जे. 3716 को तत्काल क्रेन में उठाकर थाना ले जा रही थी कि, तभी पीछे से उग्र भीड़ पहुंची और क्रेन को वहीं रोककर नेशनल हाइवे 130 पर कार में जमकर तोडफ़ोड़ करते हुए डिवाइडर के बीच लगने वाले बिजली के खंभे को सडक़ के दोनो साइड में लंबी बिछाकर चक्का जाम कर दिया। यह चक्का जाम लगभग 1 घंटे से ऊपर तक जारी रहा। तब तक दोनों साइड दर्जनों गाडिय़ां खड़ी रहीं परंतु मरीज लेकर आने- जाने वाले एंबुलेंस वाहन को भीड़ ने समझदारी दिखाते हुए जाने दिया। 

 

बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले कार चालक संतोष साहू कुंडेल निवासी मौके से भागकर थाना पहुंचकर अपने आपको सरेंडर किया। घटना के तत्काल बाद एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार सृजन सोनकर, नवापारा टीआई जितेंद्र ऐसैया, राखी सीएसपी कर्ण उइके, अभनपुर टीआई अभिषेक चतुर्वेदी, राखी थाना के टीआई अजीत राजपूत घटना स्थल पहुंचे। तहसीलदार और पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा राशि और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे।

जिसके बाद अभनपुर एसडीएम रवि सिंह को बुलाया गया। एसडीएम रवि सिंह ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया और तत्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए देने की बात पर लोग शांत हुए। इस दौरान करीब 2 घंटे यातायात प्रभावित रहा। 


अन्य पोस्ट