गरियाबंद

30 से चैत्र नवरात्रि, तैयारियां अंतिम चरण पर
28-Mar-2025 2:54 PM
30 से चैत्र नवरात्रि, तैयारियां अंतिम  चरण पर

नवापारा-राजिम, 28 मार्च। चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल नवमीं विसर्जन के साथ नवरात्रि का पर्व समापन होगा। इस अवसर पर नगर के सभी देवी मंदिरों में ज्योत जवारा एवं मनोकामना दीप-प्रज्वलित की जाएगी। इसकी तैयारी बड़े जोर-शोर से चल रही है।

नगर के प्रसिद्ध काली माता मंदिर, साहू समाज राजिम कर्मा भक्तिन मंदिर, शीतला माता मंदिर, मौली माता मंदिर, सत बहिनिया मंदिर, किसान पारा दुर्गा दरबार, परमेश्वरी मंदिर, घटोरिया मंदिर, हरदेव लाल मंदिर सहित अनेक घरों में भी चैत्र नवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण पर है। काली माता मंदिर समिति के अध्यक्ष मेघनाथ साहू, सचिव चतुर जगत, कोषाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया की नवरात्रि के अवसर पर ज्योति प्रज्वलित एवं घट स्थापना 30 मार्च रविवार को किया जाएगा। इसी तरह 2 अप्रैल को पंचमी पूजा एवं 5 अप्रैल को अष्टमी हवन पूजा के साथ पूर्णाहुति एवं 6 अप्रैल रविवार को रामनवमी ज्योति-जवारा विसर्जन, कुंवारी कन्या भोज के साथ नवरात्रि पर्व का समापन होगा।


अन्य पोस्ट