गरियाबंद

बजरंग दल कार्यकारिणी गठित
28-Mar-2025 2:45 PM
बजरंग दल कार्यकारिणी गठित

नवापारा-राजिम, 28 मार्च। बजरंग दल नवापारा के तत्वावधान में कार्यकारणी गठन के लिए बैठक मां कर्मामाता मंदिर में आयोजित की गई। प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता भूपेंद्र सोनी (पूर्व जिला उपाध्यक्ष विहिप) और धीरज साहू ने नव कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। एकता के सूत्र में बांधने और धर्म के प्रति जागरूकता की बात कही। 

दूसरे सत्र में विहिप के विभाग सह मंत्री डिगेश्वर वर्मा, जिला मंत्री निखिल यादव, गरियाबंद जिला संयोजक मोहित साहू के निर्देशानुसार नवापारा बजरंग दल का गठन हुआ। नई कार्यकारिणी में नगर संयोजक सुमित सोनी, सह संयोजक मुकेश निषाद, चन्दन जैन, चंद्रकांत साहू, गौ रक्षाप्रमुख - अभिषेक शर्मा, सह गौ रक्षाप्रमुख-मुन्नू जैन, चंदन यादव, महेश साहू सभी वार्डो के संयोजक और सह संयोजको की नियुक्ति की गई। दुर्गावाहिनी बहनों की उपस्थिति के साथ गुलाब राव, मुकंद मेश्राम, नागेंद्र वर्मा समेत सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
 


अन्य पोस्ट