गरियाबंद

प्रीत कुमार बने उप सरपंच, ग्रामवासियों ने दी बधाई
11-Mar-2025 2:51 PM
प्रीत कुमार बने उप सरपंच, ग्रामवासियों ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 10 मार्च। समीपस्थ ग्राम पंचायत पिपरौद में उपसरपंच का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ। जिसमें भाजपा समर्पित पंच प्रीतकुमार साहू उपसरपंच निर्वाचित घोषित हुए।

निर्वाचन उपरांत प्रीतकुमार साहू ने अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू से भेंट मुलाकात कर  ग्राम के विकास के बारे में चर्चा करते हुए विधायक श्री साहू का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

 कहा कि  मूलभूत जनसुविधाओं एवं ग्राम विकास के लिए सब मिलकर कार्य करेंगे।

अभनपुर विधायक इन्द्रकुमार साहू ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सभी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन करने के लिए सरपंच व सभी पंचो का विभिन्न योजनाओं के लिए सहयोग भी करेंगे।

इस अवसर पर प्रीतकुमार साहू के उपसरपंच बनने पर पूर्व जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, पूर्व सरपंच योगेश साहू,बरातू राम साहू, हेमंत साहू, गोकुल साहू घनश्याम निषाद, देवक साहू, चुम्मन साहू, पवन साहू, शीतल साहू, पंचगण ज्ञानिक साहू, सुशीला साहू, पदमा निषाद, विमला साहू, तेजू साहू सहित अनेक ग्रामवासियों ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट