गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 मार्च। शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन औषधि दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र हिरौदिया तथा विशेष अतिथि के रूप में जीवनदीप समिति के सदस्य सोमनाथ पटेल, सुश्री छाया राही, कुलेश्वर साहू, पार्षद भारत यादव, तुषार कदम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान राजीव लोचन की पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर नपं. अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत की कल्पना किया हैं। इसी उद्देश्य को पूरा करने के उद्देश्य से देश के लोगों को सस्ता सुलभ दवाइयां उपलब्ध हो इसके लिए पूरे देश के विभिन्न अस्पतालो मे जन औषधी केंद्र खोला गया हैं। श्री यादव ने कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है, जो मरीजों की इलाज कर नया जीवन देते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर वीरेंद्र हीरौदिया ने कहा कि राजिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत 7 वर्षों से जन औषधि केंद्र खोला गया है, जिसमें क्षेत्र के लोगों को सस्ते दर पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मरीजों की सेवा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। विशेष अतिथि सुश्री छाया राही और पार्षद तुषार कदम ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी और अधिकारी बहुत अच्छे से अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा दे रहे हैं।
इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेन्द्र हिरौदिया ने अस्पताल स्टाफ के लिए क्वार्टर की मांग रखी। कार्यक्रम के अंत में टीवी मरीजो को पोषण आहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीवनदीप समिति के सदस्य सोमनाथ पटेल ने किया तथा आभार व्यक्त योगेश पराणा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बीपीएम शौरभ विरमानी, श्रीमती वंदना साहू, योगेश पाराणा, जन औषधी केंद्र के संचालक दीपक साहू, डॉ अरुण अवधिया, शिल्पा हरिरमानी, यीशु मसीह साहू, मनोज खटकर, क्षमा शर्मा, सुरेखा साहू, पूनम सिन्हा, सोनबती पटेल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।