गरियाबंद

देवाशीष साहू दुलना उप सरपंच बने
08-Mar-2025 8:05 PM
देवाशीष साहू दुलना उप सरपंच बने

नवापारा राजिम, 8 मार्च। ग्राम पंचायत दुलना में शनिवार को उप सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें ग्राम के निर्वाचित पंच देवाशीष साहू, टेकुराम एवं हीरा राम निषाद उप सरपंच पद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे। जिसमें से देवाशीष साहू उपसरपंच पद के लिए बिजयी घोषित हुए। इस अवसर पर सरपंच नंदकुमार साहू, पटेवा सोसायटी अध्यक्ष दौवा राम साहू सहित अनेक ग्रामवासियों ने देवाशीष साहू के उपसरपंच बनने पर बधाई शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट