गरियाबंद

भाजपा-कांग्रेस ने अलग-अलग जगह ली शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 5 मार्च। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका के सभागार में शपथ ली, वहीं अध्यक्ष समेत भाजपा और निर्दलीय पार्षदों ने रिखी दास वैष्णव सामुदायिक भवन के परिसर में शपथ ली। प्राधिकृत अधिकारी सह अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर रवि सिंह ने अध्यक्ष व सभी पार्षदों को अलग-अलग जगह शपथ दिलाई।
जानकारी के अनुसार नगर के रिखी दास वैष्णव सामुदायिक भवन में आज सुबह नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्षदों ने स्थल और वहां लगे पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए दूसरे जगह शपथ ग्रहण करने की मांग की, जिसके बाद प्राधिकृत अधिकारी रवि सिंह ने कांग्रेस पार्षदों को सबसे पहले नगर पालिका के सभागार में शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष समेत अन्य पार्षदों को आयोजित स्थल में शपथ ग्रहण कराया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा,नपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल,अध्यक्ष प्रति निधि संजय साहू,पूर्व पार्षद प्रसन्न शर्मा, परदेशी राम साहू, मुकुंद मेश्राम, शोभाराम साहू, मयाराम साहू,साहू, मुकुंद मेश्राम, पटेवा सोसायटी अध्यक्ष दऊवा राम साहू,प्रेमलाल साहू,चंद्रिका साहू,पूर्व पालिका अध्यक्ष अनीता दुबे, मेघनाथ साहू,अशोक नागवानी,धीरज साहू,गुलाब राव,दिनेश सांखला, साधना सौरज,उमा कंसारी,किरण सोनी,धनमती साहू,पद्मनी सोनी, सभी भाजपा पार्षद समेत नगर पालिका अधिकारी अधिकारी-कर्मचारी गण, पत्रकार व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
भूपेन्द्र सोनी बने नपा उपाध्यक्ष
शपथ ग्रहण समारोह के बाद नगर पालिका उपाध्यक्ष पद के चुनाव कराया गया। जिसमें भाजपा से भूपेन्द्र सोनी और कांग्रेस से श्रीमती संध्या राव ने नामांकन भरा। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई। चुनाव परिणाम में भाजपा के भूपेन्द्र सोनी को 15 मत मिले, जबकि संध्या राव को मात्र 6 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार भूपेन्द्र सोनी उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए।