गरियाबंद

भंडारा में उमड़े हजारों भक्त
18-Feb-2025 3:09 PM
भंडारा में उमड़े  हजारों भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 18 फरवरी। राजिम कुंभ मेला 17 फरवरी को साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा में समिति के अध्यक्ष लाला साहू,नगर साहू संघ नवापारा नगर के अध्यक्ष रमेश साहू, रवि शंकर साहू,नूतन साहू,धनमती साहू एवं राजिम नगर के नवनिर्वाचित पार्षद मंशाराम कुर्रे, युवा नेता शरद पारकर,पूरन यादव,राजेश धीवर, सब्जी मंडी राजिम से गोविंद कहार, प्रीत साहू, नरोत्तम सिंहा द्वारा राजिम भक्तिन माता की पूजा आरती कर भोग भंडारा में सेवा कार्य किये एवं नवापारा कॉलेज एन एस एस के छात्र-छात्राएं भोग भंडारा में  सेवा कार्य किया गया।

नगर साहू संघ नवापारा नगर के द्वारा भोग भंडारा के लिए सहयोग राशि भी भेंट किया गया। राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू,उमा साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू,महामंत्री मिंजुन साहू,रामकुमार साहू,संगठन मंत्री बलराम साहू,डॉ ओंकार साहू, घनश्याम साहू,विष्णु साहू,राजू साहू, तरुण साहू,पूर्व पार्षद नंदी शर्मा, आशीष पांडे,संजय साहू की ओर से स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।

 उक्त भंडारा में हजारों लोगों ने संगम स्थल में परिवार सहित बैठकर भोग भंडारा का आनंद लिए।


अन्य पोस्ट