गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 17 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने आज सुबह से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। अंचल के ग्राम पारागांव, कोलियारी, लखना, नवागांव, मंदलोर, सुंदरकेरा, उमरपोटी, आलेंखुटा, दादरझोरी, छांटा,पीपरौद, बजरंगपुर, कुर्रां,पटेवा, हसदा, डोंगी तराई, चिपरीडिह, दुलना सहित नवापारा के आसपास सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता परदेसी राम साहू,मुकुंद मेश्राम,सौरभ सिंटू जैन,राजू रजक,चेतन साहू सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी ने सुबह से ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने सभी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों एवं मतदाताओं से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली। मतदान के दौरान मतदाता बहुत उत्साह से मतदान करते दिखे।