गरियाबंद

नवापारा राजिम, 17 फरवरी। नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा से क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार और मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने वार्ड 17 से भाजपा युवा प्रत्याशी सचिन सचदेव पर भरोसा कर जीत हासिल करवाई।
भाजयुमो उपाध्यक्ष अंकित मेघवानी ने सचिन की जीत पर कहा कि सचिन ने चुनाव में 748 मत हासिल किए, जो नगर के 21 पार्षदों में सबसे ज्यादा हैं। यह दर्शाता हैं कि सचिन की वार्ड में कितनी लोकप्रियता थी। वार्ड के लोग सचिन को पार्षद बनाने का पहले से ही मन बना चुके थे और यह सब पिछले 5 साल से सचिन की पार्टी और वार्ड में सक्रियता का परिणाम था।
आगे कहा किग सचिन ने कांग्रेस प्रत्याशी को लगभग 480 मतों से पराजित किया है, यह बताना इसलिए भी महत्वपूर्ण है,क्योंकि वार्ड क्रमांक 17 के पूर्व कांग्रेस पार्षद ही पालिका अध्यक्ष बने थे।
सचिन को भितरघातियों का भी सामना करना पड़ा है। इन सबके बावजूद सचिन ने अपने व्यक्तित्व, दृढ़ता,युवा साथियों,और पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के सफलता हासिल की है,जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं ।