गरियाबंद

नवापारा में भाजपा का विजय-आभार जुलूस निकाला
17-Feb-2025 2:44 PM
नवापारा में भाजपा का  विजय-आभार जुलूस निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 17 फरवरी।
नगर पालिका गोबरा नवापारा में भाजपा के अध्यक्ष पद एवं नौ पार्षद जीतने के बाद रविवार को आभार एवं विजय जुलूस निकाला गया।
जुलूस दोपहर 12 बजे नगर चुनाव कार्यालय गंज रोड से धुमाल बाजा, डीजे साउंड के साथ निकाली गई। जो हाई स्कूल, बस स्टैंड,सुभाष चौक, सदर रोड, नेहरू घाट, गार्डन, गंज रोड होते हुए वापस चुनाव कार्यालय में पहुँच कर समापन हुई।

जुलूस में विधायक इंद्र कुमार साहू, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद भूपेन्द्र सोनी, भारत सोनकर, सचिन सचदेव,  सहदेव कंसारी, रवि साहू, नम्मू ठाकुर, लोमेश्वरी साहू, जीना निषाद, निर्मला धीरज साहू, भाजपा नेत्री साधना सौरज, धनमती साहू, किरण सोनी, प्रभा बांसवार, उमा कंसारी, नीता धीवर, सहित अन्य कार्यकर्ता खुले वाहन में चल रहे थे। 

पूरे रास्ते भर शहरवासियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, विधायक इंद्रकुमार साहू एवं सभी पार्षदों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। 

इस आभार रैली में नवापारा नगरपालिका चुनाव प्रभारी अंजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, प्रसन्न शर्मा,संजय साहू,किशोर देवांगन, मुकुंद मेश्राम, बॉबी चावला, रेशम सिंह हुंदल, सिंदू सौरभ जैन, लोकेश्वरी साहू, संजू कंसारी, महेश साहनी, सुजाता सोना, संतोषी कंसारी, देवेंद्र सेन, रूपेन्द्र चंद्राकर, अनिता देवांगन, रामेश्वर, गुलाब राव,निर्दलीय पार्षद सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

कार्यकर्ताओं की मेहनत से शानदार विजयश्री मिली
ओमकुमारी संजय साहू ने चर्चा करते हुए कहा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुझ पर विश्वास कर अध्यक्ष पद के चुनाव में उतारा। जनता के आशीवांद और पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत से शानदार विजयश्री मिली। यह जीत मोदी की गारंटी और विष्णुदेव साय के सुशासन की जीत है।जिस पर जनता ने भरोसा किया है। यह जीत विधायक इंद्रकुमार साहू की जीत है। हमारे सभी कार्यकर्ताओं की जीत है।
 


अन्य पोस्ट