गरियाबंद

सुनीता सोनकर ने दी घर-घर दस्तक
09-Feb-2025 9:57 PM
सुनीता सोनकर ने दी घर-घर दस्तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 9 फरवरी। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के सभी 21 वार्डों के पार्षद पद प्रत्याशी एवं नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशीयों का चुनावी प्रचार थमने के पुर्व जोर-शोर रहा।

रविवार को वार्ड क्रमांक 16 के कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी सुनीता राकेश सोनकर ने वार्ड वासियों के साथ घर-घर दस्तक देकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की। उन्होंने वादा किया कि वार्ड वासी के अनुरूप सारे विकास कार्य करायेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड की साफ-सफाई,पेयजल, नाली, बिजली, गली सडक़ की मरम्मत एवं सफाई निरंतर जारी रहेगी।

जनसंपर्क के दौरान पूर्व पार्षद मंगराज सोनकर, राधाबाई साहू, लतु कंसारी, उषा बाई कंडरा, अगास बाई कंडरा, सुरेश कहार, ज्योति यादव, रुक्मणी देवांगन, गणेशी देवांगन, आशा सोनकर, संतोष सोनकर, देव कुमार सोनकर, ललित सोनकर, नान्हु सोनकर सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी शामिल थे।


अन्य पोस्ट