गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 फरवरी। श्री राजीव लोचन भागवत परिवार धौराभांठा/नवापारा राजिम द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 2 से 9 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसके कथावाचक वृंदावन धाम के पं. शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री है। ग्राम धौराभाठा में आयोजित इस कथा में प्रतिदिन सुबह 8 से 9 बजे तक परायण पूजा किया जाएगा। कथा का शुभारंभ रविवार 2 फरवरी को सुबह कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा के बाद गणेश पूजन के साथ कथा का शुभारंभ किया गया।
कथा के दूसरे दिन सोमवार 3 फरवरी को परीक्षित अवतरण और शुकदेव अवतरण की कहानी सुनाई। बताया कि ऋषि श्रृंगी के श्राप के निवारण के लिए राजा परीक्षित ने सात दिन भागवत सुनकर किस तरह अपना उद्धार कर लिया। उसी तरह प्रत्येक व्यक्ति को भागवत का महत्व समझना चाहिए। भागवत अमृत रूपी कलश है। जिसका रसपान करके आदमी अपने जीवन को कृतार्थ कर लेता है। दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाली कथा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष कथा श्रवण करने पहुंचे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के छन्नू राम, चिंताराम,चंद्रहास, युधिष्ठिर,डॉ सियाराम, अमीर चंद, चंपालाल, राकेश, घनश्याम प्रसाद साहू, रामा, मदन साहू, गैंदलाल, सरजू साहू सहित ग्रामवासी लगे हुए हैं।