गरियाबंद

हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस
29-Jan-2025 3:02 PM
 हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 जनवरी। नवापारा राजिम नगर क़े मुक्तिधाम में राम बल्लभ पांडे, गोपाल यादव, मायाराम साहू, रूपेंद्र चंद्राकार, सुनील पारख, जीवन श्रीवास, अनुराग अग्रवाल द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर के सभी विद्यार्थी शाला प्रबंधन समिति एवं शिक्षक गण सहित उद्यान मित्र मण्डल क़े जनक राम निर्मलकर अशोक यादव सचिन सोनी उद्यान मित्र मंडल क़े अन्य सदस्य एवं वार्ड क्रमांक 3, 4, 5 सहित नगर के नागरिक गण मातृ शक्ति के साथ बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर दीदी प्रेमा बहन जी प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ने कहा आत्मा अमर है और हमारा जीवन अमूल्य है  लेकिन इस शरीर को एक दिन नष्ट हो जाना है अतएव अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने सकारात्मक कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। रामबल्लभ जी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए गोपाल यादव प्रधानपाठक ने कहा भारत के संविधान की रक्षा हम सब का कर्तव्य है। परमधाम समिति के द्वारा विगत 15 वर्षों से मुक्तिधाम क़े सौंदर्यीकरण के साथ स्वच्छता एवं पर्यावरण पर विशेष ध्यान देते हुवे लगातार सराहनीय निर्माण कार्य किया जा  रहा है.यहां टीन सेड पशु पक्षियों के चारे की व्यवस्था सहित फलदार वृक्ष लगाए हैं जो वर्तमान में फल भी दे रहे हैं.परमधाम समिति क़े वरिष्ठ श्री भागचंद बंगानी ने परमधाम समिति से की गई घोषणा की जानकारी देते हुए बताया कि जन सहयोग से सतत मुक्तिधाम का विकास कार्य हो रहा है एवं मुक्तिधाम की देख -रेख करने वाले  परिवार हेतु एक कमरा एवं लोगों के बैठने हेतु 25 स्टूल की व्यवस्था तथा सब्जी बोने हेतु मुक्तिधाम में जगह दी जाएगी। परमधाम समिति के सुनील पारख जीवन श्रीवास अनुराग अग्रवाल स्वपन चौधरी द्वारा  श्री गोपाल यादव जी प्रधानपाठक शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा, दीदी प्रेमा बहन जी  प्रजापति ब्रह्माकुमारी, श्री मायाराम साहू पार्षद एवं श्री राम बल्लभ पांडे समाजसेवी का शाल  व श्रीफल से तथा उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों का श्रीफल से स्वागत किया। उपस्थित सभी जनों को  स्वल्पाहार के साथ मिष्ठान वितरण किया गया. ज्ञात हो की परमधाम समिति द्वारा प्रति वर्ष 26 जनवरी व 15 अगस्त को ध्वजारोहण क़ा कार्यक्रम किया जाता हैं।


अन्य पोस्ट