गरियाबंद

भाजपा के पक्ष में विधायक इंद्र कुमार साहू व कांग्रेस के पक्ष में पूर्व विधायक धनेंद्र साहू शामिल हुए नामांकन रैली में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा,कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा के बाद आज दोनों दलों के प्रत्याशियों ने पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं एवं गाजेबाजे के साथ नामांकन दाखिल करने को पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशीयों के पक्ष में क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, संजय साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी,पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, चंद्रहास साहू,राम यादव,निर्माण यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
गोबरा नवापारा नगर पालिका में भाजपा ने ओमकुमारी संजय साहू पर भरोसा जताते हुए अपने प्रत्याशी घोषित किया है,इधर कांग्रेस ने स्वर्ण जीत कौर को उम्मीदवार घोषित किया है।
इसी तरह भाजपा ने 21 वार्ड में पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से रवि साहू, वार्ड क्रमांक 2 से देवेंद्र साहू,वार्ड क्रमांक 3 से श्रीमती लोमेश्वरी साहू, वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती लोकेश्वरी साहू,वार्ड क्रमांक 5 से योगेंद्र कंसारी, वार्ड क्रमांक 6 से संजू कंसारी,वार्ड क्रमांक 7 से महेश कुमार साहनी,वार्ड क्रमांक 8 से सुजाता सोना, वार्ड क्रमांक 9 से राजेश गिलहरे, वार्ड क्रमांक 10 से सोहेंद्र साहू, वार्ड क्रमांक 11 से पॉल सिंग चावला, वार्ड क्रमांक 12 से भरत सोनकर, वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमती संतोषी कंसारी, वार्ड क्रमांक 14 से श्रीमती जीना निषाद, वार्ड क्रमांक 15 से नंमु ठाकुर,वार्ड क्रमांक 16 से श्रीमती निर्मला साहू,वार्ड क्रमांक 17 से सचिन सचदेव,वार्ड क्रमांक 18 से रूपेंद्र चंद्राकार,वार्ड क्रमांक 19 से श्रीमती अनीता देवांगन,वार्ड क्रमांक 20 से भूपेंद्र सोनी और वार्ड क्रमांक 21 से दुकालू चक्रधारी को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए स्वर्णजीत कौर एवं पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 1 से सुनील साहू,2 रामरतन निषाद,3 से त्रिवेणी निर्मलकर,4 से संध्या राव,5 से महेश साहू, 6 से तरुण कंसारी,7 से हेमंत साहनी,8 से शीतल जगत,9 से टिकेश्वरी गिलहरे,10 से अर्जुन साहू, 11 से भागुराम देवांगन,12 से रेखा तिवारी,13 से रुखमणी कंसारी,14 से योगिता कंसारी,15 से मानसिंह ध्रुव, 16 से सुनीता सोनकर,17 से शालू एशानी,18 से अनूप खरे,19 से दीपाली राजपूत,20 से सुरेंद्र साहू,वार्ड क्रमांक 21 से अजय साहू इस प्रकार दोनों प्रमुख पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए हैं।