गरियाबंद

श्याम अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण
27-Jan-2025 3:05 PM
श्याम अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 27 जनवरी। राजिम के विकास मोटर्स में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां जॉन डियर ट्रेक्टर शो रूम के संचालक श्याम अग्रवाल नेा ध्वाजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।

    इस अवसर पर श्याम अग्रवाल ने शहीद वीर जवानों को नमन् करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत को एक आजाद देश बनाने के लिये महान विभूतियों ने अंग्रेजों के खिलाफ लगातार लड़ाई की। अपने देश के लिये हम इनके समर्पण को कभी नहीं भूल सकते हैं। हमें ऐसे महान अवसरों पर इन्हें याद करते हुये सलामी देनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ और उसी दिन से देश में इस दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ भारतवर्ष में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश को मिलजुल कर आगे ले जाना हमारा परम कर्तव्य है।

 कार्यक्रम में विकास मोटर्स कर्मचारीगण भूखन साहू, गौतम साहू, नीलकमल साहू, टिकेश साहू, लोकेश साहू, संतोष साहू, डोमन यादव, अशोक धु्रव, तरूण सिन्हा, नम्रता साहू, पूजा निषाद, सीता सेन, हेतलता घृतलहरे, थानेश्वर साहू, नकुल साहू, स्नेहित तिवारी, यशवंत बंजारे, राजू सोलंकी, हरि निषाद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागारिक व शोरूम के स्टॉफ उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट