गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 जनवरी । छत्तीसगढ़ शासन के महती योजना अंतर्गत बच्चों को पोषण युक्त भोजन प्रदान करने हेतु प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन योजना संचालित है। भोजन की गुणवत्ता परखने हेतु शासन के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसीसी कार्यालय गरियाबंद में किया गया जिसमें विकासखंड के संकुल से चयनित शाला के रसोइया ने भाग लिया।
भोजन का स्वाद परखने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र कुमार ध्रुव, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक तेजेस कुमार शर्मा निर्णायक दल एवं समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित हुए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा समूह के सभी सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान करना एवं मीनू अनुसार भोजन परोसना आपकी पहली प्राथमिकता है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिला मंडल स्व सहायता समूह शासकीय प्राथमिक शाला केरगांव संकुल मौहभाठा को राशि 3000 रुपए एवं सील्ड,द्वितीय स्थान शीतला स्व सहायता समहू प्राथमिक शाला हरदी संकुल हरदी को 2000 व शील्ड एवं तृतीय स्थान जय बजरंग स्व सहायता समूह शासकीय प्राथमिक शाला सडक़ परसूली संकुल सडक़ परसूली को 1000 एवं सील्ड प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं यात्रा भत्ता दिया गया।प्रतियोगिता में विशेष रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र कुमार ध्रुव ,विकासखंड स्रोत समन्वयक तेजेस कुमार शर्मा, मध्यान भोजन प्रभारी दयाल राम यादव, लेकेश,साहू अनूप कुमार, ललित कुमार ध्रुव, कृष्ण कुमार बया, हुमेश्वर लाल सिन्हा, अशोक कुमार साहू, प्रशांत कुमार डबली एवं समस्त संकुल समन्वयक गरियाबंद उपस्थित थे।