गरियाबंद

कार में मिली सवा लाख की ओडिशा की अंग्रेजी शराब
23-Jan-2025 6:59 PM
कार में मिली सवा लाख की ओडिशा की अंग्रेजी शराब

आरोपी ढाबा संचालक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 23 जनवरी। ओडिशा की 223 लीटर विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के साथ चांदाहाण्डी ओडिशा के  आरोपी ढाबा संचालक को पुलिस ने धरदबोचा।

पुलिस के अनुसार आज थाना प्रभारी अमलीपदर निरीक्षक फैजुल शाह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक नेवी ब्लू कलर की अर्टिगा कार में ओडिशा का भारी मात्रा में अवैध शराब छ.ग. में बिक्री हेतु रखा है। कार के हुलिया के अधार पर अमलीपदर के पेट्रोल पंप में पूछताछ एवं तलाशी लेने पर एक नेवी ब्लू कलर का अर्टिगा कार वाहन क्रमांक सीजी-23-जे-9643 को कवर से ढंक कर रख था। जिसकी तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड की बियर एवं शराब लगभग 60 लीटर मिला आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम दिनेश सिंह (ढाबा संचालक) निवासी कोयलीमुंडा थाना चाँदाहाण्डी (ओडिशा) का रहने वाला बताया।

आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर बीरीघाट के खेत में छिपाया हुआ विभिन्न प्रकार के 163 लीटर बियर एवं शराब कुल-223 लीटर शराब कीमती 01 लाख 30 हजार रूपये एवं एक नेवी ब्लू कलर का अर्टिगा कार वाहन क्रमांक सीजी-23-जे-9643 कीमती 9 लाख रूपये कुल जुमला 10 लाख 36 हजार रुपये को जब्त कि या गया।

आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी दिनेश सिंह निवासी कोयलीमुंडा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने आगे भी कार्रवाई जारी रहने की बात बताई गई है।


अन्य पोस्ट