गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 सितंबर। पुलिस ने 9 किलो गांजा संग मां-बेटा का गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना फिंगेश्वर में 9 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटर सायकल में एक व्यक्ति पीछे महिला को बैठाकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर महासमुंद से मुख्य मार्ग होते हुए फिंगेश्वर की ओर आ रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम तैयार कर थाना के मुख्य मार्ग पर एमसीपी लगाई गई। उसी दौरान मुखबिर के बताये अनुसार बजाज पल्सर में एक व्यक्ति व महिला मुख्य मार्ग की ओर आते हुए दिखे। एमसीपी में लगे पुलिस जवान द्वारा रोके जाने का प्रयास किया गया। संदेही वाहन रोकने का नाटक कर वाहन तेज रफ्तार से वहां से भाग निकला। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर ग्राम बासीन हनुमान मंदिर के पास संदेही के वाहन को रोका गया। वाहन से उतरते ही आरोपी द्वारा अपने पास रखे लोहे के धारदार चाकू को निकालकर लहराते हुऐ डराने का प्रयास किया गया। पुलिस ने आरोपी को काबू में लेते हुए पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना व अपनी माँ का नाम- शेख इमरान पिता शेख आरिफ उम्र 23 वर्ष एवं अकीला बेगम पति शेख आरिफ उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 05 तालाब गली साहू दुकान के सामने राम नगर राजनांदगांव जिला राजनांदगांव होना बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो अलग-अलग सफेद रंग प्लास्टिक के बोरी में 8.916 कि.ग्रा. जुमला कीमती 89,000/-रूपये व घटना में प्रयुक्त एक काले रंग का मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक सीजी 08 एयू 1779 कीमती 60,000/- रूपये एवं धारदार लोहे का चाकू के साथ दो नग मोबाइल को समक्ष गवाहों के जब्त किया गया।
गांजा के संबंध में आरोपीगण के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होना पाये जाने से उनके खिलाफ धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट, 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।