गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 सितंबर। छत्तीसगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर बलराम प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गरियाबंद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बालिकाओं को मौलिक कर्तव्य सूचना प्रौद्योगिकी, मोटरयान अधिनियम, घरेलू हिंसा, नशामुक्ति अभियान एवं अन्य विधिक संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही गुड टच-बैड टच, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर-1098, महिला हेल्पलाईन नंबर-1091, नालसा हेल्पलाईन नंबर-15100 की जानकारी भी बालिकाओं को दी गई।
विधिक साक्षरता शिविर में तालुका विधिक सेवा समिति, गरियाबंद के अध्यक्ष यशवंत वासनीकर, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गरियाबंद बी.आर. साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। उक्त शिविर को सफल बनाने में पैरालीगल वालेटिंयर झारेन्द्र साहू एवं अधीक्षिका कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गरियाबंद कालेन्द्री मरकाम का विशेष योगदान रहा।