गरियाबंद

कर्मचारी से दुर्व्यवहार आप ने जताया विरोध
11-Sep-2025 6:00 PM
कर्मचारी से दुर्व्यवहार आप ने जताया विरोध

नवापारा-राजिम, 11 सितंबर। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप द्वारा एक कर्मचारी के साथ किए गए अभद्र व्यवहार का विरोध किया है।

आप के रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार इतनी निरंकुश हो गई है कि उसके नेता अब छोटे कर्मचारियों के साथ खुलेआम दुव्र्यवहार कर रहे हैं। केदार कश्यप जैसे वरिष्ठ नेता सत्ता के नशे में चूर होकर तानाशाही रवैया अपना लेते हैं। यह स्थिति बेहद निंदनीय है। ऐसे मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। यह रवैया लोकतंत्र के लिए घातक है।

आम आदमी पार्टी मांग करती है कि केदार कश्यप को तुरंत उनके पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच शुरू की जाए।


अन्य पोस्ट