गरियाबंद

राजिम रायपुर मेमू ट्रेन का उद्घाटन 18 को मुख्यमंत्री दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी
13-Sep-2025 4:51 PM
राजिम रायपुर मेमू ट्रेन का उद्घाटन 18 को  मुख्यमंत्री दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 13 सितंबर। नवापारा-राजिम सहित क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्षेत्र क लंबे समय से मांग अब मूर्त रूप लेने जा रही है। दरअसल, नवापारा-राजिम से रायपुर चलने वाली बड़ी रेत लाइन का शुभारंभ 18 सितंबर को होने जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाने नवापारा-राजिम पहुंचेंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कॉर्पोरेशन के सलाहकार समिति के सदस्य विजय गोयल ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि लंबे समय के बाद यह शुभ घड़ी आई है, जिसका नवापारा-राजिम सहित क्षेत्र के लोगों को बेसब्री से इंतजार था। रेलवे का संचालन 18 सितंबर से शुरू होगा। शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय के अलावा रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, प्रदेश भाजपा कार्यालय मंत्री अशोक बजाज, पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू सहित भाजपा नेता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

श्री गोयल ने बताया कि मेमू ट्रेन शुभारंभ के साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा उसी दिन से टिकट आरक्षण काउंटरों पर भी उद्घाटना होगा। इससे लोगों को पहले की तरह बुकिंग की सुविधाएं मिलेंगी। श्री गोयल ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में ट्रेन उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हों।


अन्य पोस्ट