गरियाबंद

भारोत्तोलन में श्रेया को स्वर्ण
13-Sep-2025 4:52 PM
भारोत्तोलन में श्रेया को स्वर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 13 सितंबर। ग्राम मानिकचौरी की बेटी श्रेया साहू ने राज्य स्तर पर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन करते हुए 25वीं राज्य स्तरीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग के 86 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया। यह प्रतियोगिता हाल ही में पाटन में आयोजित की गई थी। श्रेया की इस उपलब्धि पर पूरे गांव और जिले में हर्ष का माहौल है। श्रेया की माता हेमलता साहू मानिकचौरी ग्राम की सरपंच एवं परिक्षेत्र साहू समाज की उपाध्यक्ष हैं, वहीं पिता अवध राम साहू शासकीय शिक्षक हैं। ग्रामीण क्षेत्र की होने के बावजूद श्रेया ने कठिन परिस्थितियों में भी खेल के प्रति अपना समर्पण बनाए रखा।

श्रेया ने बताया कि उनके गांव और आसपास भारोत्तोलन की कोई प्रशिक्षण सुविधा नहीं थी, इसलिए हाई स्कूल की पढ़ाई सेजेस, अभनपुर से पूरी करने के बाद उन्होंने रायपुर का रुख किया। वहां उन्होंने मायाराम सुरजन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 11वीं में प्रवेश लिया और साथ ही जय सतनाम व्यायामशाला, गुढिय़ारी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक व प्रशिक्षक रुस्तम सारंग और अजयदीप सारंग के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेना शुरू किया। गत वर्ष ही उन्होंने अपने पहले प्रयास में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त और निरंतर मेहनत जारी रखी, जिसका परिणाम इस वर्ष स्वर्ण पदक के रूप में सामने आया। अब श्रेया दिसंबर माह में संभाजी नगर महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।


अन्य पोस्ट