गरियाबंद

33 लाख गबन का आरोप, धान उपार्जन केन्द्र समिति प्रबंधक गिरफ्तार
11-Sep-2025 6:06 PM
33 लाख गबन का आरोप, धान उपार्जन केन्द्र समिति प्रबंधक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 11 सितंबर। धान उपार्जन केन्द्र झाखरपारा से 1063.20 क्ंिवटल कीमती लगभग 33 लाख गबन के आरोपी समिति प्रबंधक चंदनसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी 9 सितंबर को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति झाखरपारा शाखा देवभोग से प्राधिकृत अधिकारी पदुलोचन जगत ने थाना देवभोग को लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया। शिकायत के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित झाखरपारा के धान उपार्जन केन्द्र झाखरपारा में प्रभारी समिति प्रबंधक दैनिक वेतनभोगी चंदनसिंह राजपूत ने 1063.20 क्विंटल धान जिसकी अनुमानित कीमत 32,95,920 रुपये है, का गबन कर शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाई गई। समिति द्वारा जांच में पाया गया था कि ऑनलाइन रिपोर्ट अनुसार शेष 2708.56 क्विंटल धान दर्शित था। जिसका भौतिक सत्यापन उपार्जन केन्द्र झाखरपारा में किया गया जिसमें 1363.20 क्विंटल धान कम पाया गया।

पूछताछ पर आरोपी चंदनसिंह राजपूत ने कमी स्वीकारते हुए आंशिक रूप से 300 क्विंटल धान की भरपाई की किंतु शेष 1063.20 क्विंटल धान  की भरपाई अब तक नहीं की। उक्त संबंध में सहायक आयुक्त सहकारिता जिला गरियाबंद एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नोडल कार्यालय गरियाबंद द्वारा आरोपी चंदनसिंह राजपूत के विरुद्ध आवेदन पेश करने हेतु प्रदुलोचन थाना देवभोग को भेजा गया।  विवेचना के दौरान आरोपी चंदनसिंह राजपूत निवासी तेतलखुटी थाना देवभोग जिला गरियाबंद के द्वारा 1063.20 क्विंटल धान (मूल्य लगभग 32,95,920 रुपये) का गबन करना स्वीकार करने पर समक्ष गवाहों के गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट