गरियाबंद

मैनपुर, 13 सितंबर। बिहार में कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान इंडी गठबंधन के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली देने का मामला सामने आया था। इसके बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक एआई वीडियो शेयर किया, जिस पर बीजेपी के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। साहू ने कांग्रेस पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां को निशाना बनाने का आरोप लगाया और कांग्रेस पर सारी हदें पार कर जाने का भी आरोप मढ़ा है।
चंदूलाल सहू ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक बहस के स्तर को पूरी तरीके से गिरा दिया है। कांग्रेस पार्टी मोदी जी का वैभव विश्व में सर्वश्रेष्ठ नेता बनने का स्थान मिला है, उससे बौखला गई है। कांग्रेस पार्टी ईडी गठबंधन पूरे विपक्ष को मोदी जी के विरुद्ध में बोलने का कोई ऐसा मुद्दा नहीं मिल रहा है, जिसके चलते मां का एक एआई वीडियो शेयर किया है, यह मोदी जी की मां का ही नहीं पूरे देश की माताओं का अपमान है। हम मां का स्थान भगवान से भी बढक़र मानते हैं, कांग्रेस इस हद तक गिर सकती है, हमने कल्पना में भी नहीं सोचा था। वोट चोरी अगर देखा जाए तो इंदिरा गांधी ने 1971 के चुनाव में वोट चोरी करने क लिए शासकीय तंत्र को झोंक दिया था, इसके पहले बाबा साहब अंबेडकर को हराने के लिए वोट चोरी किया गया।