गरियाबंद

भोपाल में पद्मश्री विजय कुमार शाह ने किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 दिसंबर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस समिट एवं एवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉ. विजय कुमार शाह थे तथा समारोह में विशेष रूप से एयर कमोडियर सलमान अख्तर ने गरियाबंद के शिक्षक गिरीश शर्मा का 2024 भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया।
रविवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नेशनल कॉन्फ्रेंस समिट एवं भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से अलग अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी के सहायक शिक्षक गिरीश शर्मा को भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। इस समारोह में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, जम्मू, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा ,केरल, कर्नाटक, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों का भी सम्मान किया गया।
गिरीश शर्मा को भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड 2024 से सम्मानित किये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. सारस्वत, शासकीय वीर सुरेंद्र साय डाक्टर आरके तलवरे, डाक्टर जीएस दास आदि ने बधाई दी है।