गरियाबंद

प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ की राजिम जयंती को लेकर बैठक
09-Dec-2024 3:03 PM
प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ की  राजिम जयंती को लेकर बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 9 दिसंबर। साहू समाज की आराध्य देवी भक्तिन माता राजिम की आगामी 7 जनवरी को है। जयंती कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ का राजधानी रायपुर में बैठक सम्पन्न हुआ। रायपुर के भामाशाह छात्रावास में आयोजित इस बैठक में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में राजिम जयंती के एक दिन पहले आयोजित होने वाले बाईक रैली को लेकर सार्थक चर्चा हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रदेश संयोजक पवन साहू ने बताया कि पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी राजिम जयंती के अवसर पर भव्य बाईक रैली युवा प्रकोष्ठ के साथियों द्वारा निकाली जाएगी,जो कि राजधानी रायपुर के तेलघानी नाका चौक से प्रारम्भ होकर भक्त माता राजिम मंदिर राजिम में पहुँच कर समाप्त होगी। जहाँ सभी पदाधिकारियों द्वारा माता राजिम की आरती उतारकर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। साथ ही इस बाईक रैली का सामजिक जनों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किया जाएगा।

बैठक में पवन साहू ने प्रदेश के सभी सामाजिक जनों से राजिम जयंती के दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की,जिसका वहाँ उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपना समर्थन प्रदान किया। उक्ताशय की जानकारी प्रदेश साहू संघ(युवा प्रकोष्ठ) के संगठन महामंत्री कामत कुमार साहू ने दी।


अन्य पोस्ट