गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 नवंबर। राजिम क्षेत्र में फर्शी पत्थर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 40 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर करा लिए, लेकिन फर्शी पत्थर नहीं दिलाया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सादिक अख्तर ने 8 नवम्बर को फिंगेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि बासीन के रहने वाले शत्रुहन चंदेल ने 16 अक्टूबर को ट्रक में फर्शी पत्थर भरवाने के नाम पर 40 हजार रुपए फोन पे पर ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद न तो फर्शी पत्थर दिया और न ही पैसे लौटाए।
सादिक के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शत्रुहन चंदेल पिता काशीराम चंदेल (38 वर्ष) के खिलाफ धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद 2 घंटे के भीतर ही पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।